आखिरकार आध्यात्मिक गुरु बाबा जय गुरुदेव की 12 हज़ार करोड़ की विरासत का सवाल बवाल बनकर सामने आ गया. बाबा की तेरहवीं के दिन पंकज यादव को विरासत की पगड़ी तो पहना दी गई, लेकिन बाबा के दूसरे खास सहयोगी अब कोपभवन में बैठे हैं.