18 मई को जयगुरु देव का देहांत हुआ, और उनके निधन के फौरन बाद उनकी जायदाद का आंकलन शुरु हुआ तो सामने आई 12 हज़ार करोड़ की संपत्ति. एक बाबा जिसके कहने पर उसके भक्तों ने कभी टाट पहन लिए थे, आज उसके ठाठ सामने आए हैं, तो जायदाद के वारिस का संग्राम शुरू हो गया है. अब 30 मई को तय होगा कि इस 12 हज़ार करोड़ का वारिस कौन है.