नेपाल में प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफे के बाद भी हिंसा का दौर जारी है. काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने की मांग तेज हो गई है. युवाओं का आंदोलन हिंसक हो गया है, जिसमें प्रधानमंत्री के निजी आवास समेत कई मंत्रियों के घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई है. संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट और सिंह दरबार जैसे सरकारी भवनों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है.