scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron के हल्के लक्षण मगर संक्रमण तेज, भारत में अब तक कुल 21 मरीज

Omicron के हल्के लक्षण मगर संक्रमण तेज, भारत में अब तक कुल 21 मरीज

पहली और दूसरी लहर के बीच जैसी लापरवाही देखने को मिली थी, वैसी ही कोताही एक बार फिर देखने को मिल रही है. बाजारों में भीड़-भाड़ के बीच कई लोग मास्क पहनना जरूरी नहीं समझ रहे. ये लापरवाही एक नई लहर को चुनौती दे सकती है. सावधानी हटी दुर्घटना घटी... कोरोना वायरस का वेरिएंट चाहे कोई भी हो, ये बात सभी पर लागू होती है. ओमिक्रॉन वेरिएंट अब तक के किसी भी वेरिएंट से ज्यादा तेजी से फैलता है. लिहाजा तीसरी लहर की आशंका भी जताई जा रही है. इस बाबत एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग बेहद सख्त है. इस सख्ती के बावजूद ओमिक्रॉन वेरिएंट ने देश में दस्तक दे दी है. देखिए ये रिपोर्ट.

Several cases of the Omicron variant of coronavirus have been registered in India with Maharashtra, Rajasthan and Delhi reporting new cases on Sunday. Currently, India's tally of Omicron stands at 21. All state governments are on alert and prepared to fight a new variant of coronavirus. Watch this video.

Advertisement
Advertisement