एशिया कप के एक फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहले अच्छी शुरुआत की, लेकिन भारतीय स्पिनरों के सामने पूरी तरह से बिखर गई. 113 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद, पाकिस्तान ने सिर्फ 33 रन जोड़कर अपने आखिरी नौ विकेट खो दिए. कुलदीप यादव ने चार विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया, जबकि वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने भी दो-दो विकेट हासिल किए.