India Vs England: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 151 रनों से हरा दिया है. लॉर्ड्स में खेले गए इस मैच में दोनों टीमों के बीच पांच दिनों तक जोरदार टक्कर देखने को मिली. टीम इंडिया मैच के 5वें दिन इंग्लैंड पर भारी पड़ी और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 272 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 120 रनों पर सिमट गई. बता दें कि टीम इंडिया की लॉर्ड्स में ये तीसरी जीत है. उसे सात साल बाद यहां पर जीत हासिल हुई है. इससे पहले 2014 के दौरे में इंग्लैंड को मात दी थी. भारतीय टीम को लॉर्ड्स में पहली जीत साल 1986 में मिली थी. देखिए ये रिपोर्ट.