खबरें सरदार में उत्तराखंड के धराली में 5 अगस्त को आई प्रलयनकारी तबाही पर विशेष रिपोर्ट दिखाई गई. धराली तक पहुँचने वाले रास्ते तबाह हो चुके हैं और फिलहाल सिर्फ हवाई मार्ग से ही पहुँचा जा सकता है. सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान लगातार बचाव अभियान में लगे हैं. अब तक करीब 500 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है और 112 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया है.