यूपी में धर्मांतरण के सबसे बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है. जलालूद्दीन उर्फ छांगुर बाबा इस मामले में मुख्य आरोपी है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छांगुर बाबा और उसके करीबियों की अकूत संपत्ति की जांच शुरू कर दी है. ईडी को इस बात की जांच करनी है कि कैसे धर्मांतरण करके 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जुटाई गई. सूत्रों के अनुसार, छंगुर बाबा की 40 संस्थाओं के लगभग 100 से ज्यादा बैंक अकाउंट्स का पता चला है.