अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया फ्लाइट AI 171 के क्रैश की वजह पायलट की चूक मानी जा रही है, जिसमें कथित तौर पर बायां इंजन फेल होने के बाद दाहिना इंजन भी बंद कर दिया गया. इस हादसे में विश्वास नामक यात्री प्लेन से कूदकर बच गए, जिनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अस्पताल में मुलाकात की. देखें वारदात.