scorecardresearch
 
Advertisement

कमीशन दो, हथियार लो: किराए पर स्‍टेगन और रायफल

कमीशन दो, हथियार लो: किराए पर स्‍टेगन और रायफल

किराए का घर, किराए की दुकान, किराए का कातिल यहां तक कि किराए की कोख तक तो सुना और पढ़ा है. पर क्या कभी आपने सुना है कि किसी को कत्ल करने के लिए कातिल हथियार भी किराए पर उठाए? उसकी दुनिया ही नाजायज हथियारों के इर्द-गिर्द बसती है और इन हथियारों की वजह से ना जाने कितनों की दुनिया वीरान हो जाती है.

Advertisement
Advertisement