scorecardresearch
 
Advertisement

Mirchi Baba Case: 'म‍िर्ची बाबा' की सारी बाबागिरी हवा, जेल में एक-एक पल हुआ मुश्किल, देखें वारदात

Mirchi Baba Case: 'म‍िर्ची बाबा' की सारी बाबागिरी हवा, जेल में एक-एक पल हुआ मुश्किल, देखें वारदात

कल तक जिस बाबा के चरणों में बडे बडे लोटा करते थे. कल तक जिस बाबा के इशारे भर से मुश्किल से मुश्किल काम चुटकियों में हो जाता था. कल तक जिस बाबा का पूरे सूबे में अलग ही रौला था, आज उस बाबा के सितारे गर्दिश में हैं. महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यनंद गिरि जी महाराज उर्फ़ मिर्ची बाबा. जी हां, कल तक पूरे मध्य प्रदेश में ये नाम ही काफी था. लेकिन अब बाबा रेप के आरोप में ऐसे फंसे हैं कि सारी बाबागिरी हवा हो गई है. ऐशो आराम की जिंदगी से दूर सलाखों के पीछे एक-एक पल निकालना मुश्किल हो रहा है. देखें शम्स ताहिर खान के साथ वारदात.

Mahamandaleshwar Swami Varagyanand Giri Maharaj alias 'Mirchi Baba' was arrested from Bhopal. The court has sent him into 14-day judicial custody. But as soon as Baba reached the jail, his all arrogance was gone. Now baba is caught in the charge of rape in such a way that all Babagiri has gone. Watch Vardat.

Advertisement
Advertisement