scorecardresearch
 
Advertisement

Vardat: रसूखदार म‍िर्ची बाबा पर रेप का आरोप और जांच की आंच, देखें वारदात

Vardat: रसूखदार म‍िर्ची बाबा पर रेप का आरोप और जांच की आंच, देखें वारदात

बाबा वैराग्यनंद गिरि उर्फ़ 'मिर्ची बाबा' को एक महिला से रेप करने के इल्ज़ाम में भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर सीधे बडे घर का दरवाजा दिखा दिया है. लेकिन जिस बाबा के सिर पर सत्ता से नजदीकियों की हनक सिर चढ कर बोलती हो, जो रेप भी कर रहा हो और रेप करनेवाली महिला को ये कह कर धमका भी रहा हो कि जाओ जिससे करनी हो शिकायत कर लो, कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता, वो बाबा भला इतनी आसानी से कहां काबू आ सकता है? इसीलिए जब बाबा दबोचे गए, तो बाबा ने भोपाल क्राइम ब्रांच के दफ्तर में ही नई नौटंकी छेड दी. देखें शम्स ताहिर खान के साथ वारदात.

Bhopal Police has arrested Baba Varagyanand Giri alias 'Mirchi Baba' for raping a woman. But the so called 'Baba' threatened the victim by saying that go and complain, do whatever you want to do, no one can harm me. Watch Vardat with Shams Tahir Khan.

Advertisement
Advertisement