scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: ग्रीष्मा मर्डर केस में सुपरफास्ट इंसाफ, कैसे आंखों के सामने किया था कत्ल

वारदात: ग्रीष्मा मर्डर केस में सुपरफास्ट इंसाफ, कैसे आंखों के सामने किया था कत्ल

ठीक 70 दिन पहले 12 फरवरी 2022 को गुजरात के सूरत शहर से सामने आई इन तस्वीरों ने हर किसी को बुरी तरह झकझोर दिया था. लेकिन अब सूरत की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने इस सिरफिरे को उसके किए की सज़ा सुना दी है. और ये सज़ा है फांसी की, कोर्ट ने गुरुवार को फेनिल गोयाणी नाम के इस लड़के को ना सिर्फ़ फांसी की सज़ा सुनाई, बल्कि ये भी कहा कि इतने संगीन जुर्म को अंजाम देने के बावजूद उसे अपने किये पर रत्ती भर भी अफ़सोस नहीं है. और ऐसे गुनहगार को समाज में जीने का कोई हक नहीं है.

Advertisement
Advertisement