scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: 50 से ज्यादा लड़कियों का शोषण, देखें साइको किलर और रेपिस्ट की कहानी

वारदात: 50 से ज्यादा लड़कियों का शोषण, देखें साइको किलर और रेपिस्ट की कहानी

जयपुर के करधनी थाना इलाके में 2 महीने पहले हुई एक युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार क‍िया. ग‍िरफ्तार आरोपी का नाम विक्रम उर्फ़ पिंटू है. ज‍िसने पुल‍िस पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए. विक्रम उर्फ़ पिंटू एक ऐसा साइको किलर था, जिसे लड़कियों का क़त्ल में जरा भी झिझक नहीं होती थी. असल में वो एक सेक्स मैनिएक था, जिसे हर रोज़ नई लड़की चाहिए होती थी और इस चाहत में वो किसी भी हद से गुज़र जाने को तैयार हो जाता था. वो कभी खुद को आर्मी अफ़सर तो कभी ख़ुद को इनकम टैक्स का अफसर बताकर लड़कियों से दोस्ती करता, उनसे रिश्ते बनाता और जब उनसे मन भर जाता था, तो या तो उनसे पीछा छुड़ा लेता या फिर उनका क़त्ल कर देता. वारदात में देख‍िए इस सेक्स मैन‍िएक की अनसुनी कहानी.

Advertisement
Advertisement