scorecardresearch
 
Advertisement

Jacqueline Fernandez News: 200 करोड़ की ठगी के मामले में जैकलीन आरोपी बनेगीं या गवाह? देखें वारदात

Jacqueline Fernandez News: 200 करोड़ की ठगी के मामले में जैकलीन आरोपी बनेगीं या गवाह? देखें वारदात

ईडी बेशक जैकलीन फर्नांडिस को 200 करोड़ की ठगी के मामले आरोपी बनाने और ना बनाने पर दिमाग लड़ा रही हो, लेकिन अब तक की छानबीन में जैकलीन और सुकेश को लेकर ईडी के सामने ऐसी-ऐसी बातें सामने आई हैं कि सुननेवाला हैरान रह जाए. ईडी के सूत्रों की मानें तो जैकलीन के पास पहले दो मोबाइल फोन हुआ करते थे, जिन्हें छानबीन के दौरान ईडी ने जैकलीन से जमा करने को कहा था, लेकिन पहले तो जैकलीन ने वो फ़ोन देने से इनकार कर दिए और बाद में जब दिए, तो दोनों फोन पूरी तरह से फॉरमैट कर दिए गए थे. यानी दोनों फोन से सारा का सारा डेटा गायब हो चुका था. इत्तेफाक से ईडी को जब सुकेश का मोबाइल फोन हाथ लगा, तो वो भी फॉरमेट किया हुआ था. यानी कुछ तो था, जो सुकेश के साथ-साथ जैकलीन भी छुपाने की कोशिश कर रही थी. पूरी खबर के लिए देखें वारदात का ये एपिसोड.

Advertisement
Advertisement