नेपाल में Gen Z आंदोलन की आड़ में देश की 25 जेलों से लगभग 15 हजार कैदी फरार हो गए. नेपाल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब इतनी बड़ी संख्या में कैदी जेल से भागे हैं. कई जेलों में कैदियों ने हंगामा किया, आगजनी की कोशिश की और जेल स्टाफ पर हमला कर भाग निकले. देखें वारदात.