scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: अपने खिलाफ चुनाव लड़ने पर करवा दी थी हत्या, अंकित गुर्जर का जेल में हुआ कत्ल

वारदात: अपने खिलाफ चुनाव लड़ने पर करवा दी थी हत्या, अंकित गुर्जर का जेल में हुआ कत्ल

ये वाकया साल 2019 के पंचायत चुनाव का है जब जुर्म की दुनिया में पहले ही कदम रख चुका अंकित गुर्जर सियासत की दुनिया में अपना पहला कदम रखना चाहता था. लेकिन इत्तेफाक गांव के ही एक शख्स ने उसके लिखे शब्दों की अनदेखी कर दी और फिर उसका वही अंजाम हुआ, जो पोस्टर में लिखा था. विनोद नाम के उस शख्स को अंकित गुर्जर की गोलियों ने छलनी कर दिया. लेकिन कोई कितना भी बड़ा गुंडा हो, जब वक्त का पहिया घूमता है, तो फिर अच्छे-अच्छों के दिन बदलते देर नहीं लगती. तिहाड़ में बंद गुर्जर की बुधवार चार अगस्त की सुबह रहस्यमयी हालत में अपने ही सेल में लाश मिली. देखें वारदात.

Ankit Gurjar, who has already stepped into the world of crime, wanted to take his first step in the world of politics. But a person from his village ignored the words written by him and dared to contest election against him. Ankit killed him. Gujjar, who was lodged in Tihar, was found dead in his own cell on the morning of Wednesday, August 4, in a mysterious condition. Watch Vardat.

Advertisement
Advertisement