लखीमपुर कांड की यादें अबतक आपके जेहन में ताजा होंगी, मगर आज उसी लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपी,और गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा जेल से छूट गए. 10 फरवरी को आशीष मिश्रा को जमानत मिली थी और आज आशीष मिश्रा की रिहाई हो गई. आशीष मिश्रा का जेल से छूटना चुनावी युद्ध को कितना प्रभावित करेगा ये तो समय बताएगा. मगर दो चरण के चुनाव के बाद अब नेताओं के बयान शब्दों की मर्यादा को लांघने लगे हैं, खुले तौर पर धमकियां दी जा रही हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें शंखनाद.