दुबई में हो रहे एशिया कप क्रिकेट मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं, लेकिन इस मैच को लेकर देश में दोहरी भावनाएं दिख रही हैं. एक ओर, 'ऑपरेशन सिंदूर' और 'पहलगाम हमले' के बाद व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसमें भोपाल में प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान का झंडा जलाया. वहीं दूसरी ओर, दिल्ली, कोलकाता और चंडीगढ़ जैसे शहरों में क्रिकेट प्रशंसकों के बीच जबरदस्त उत्साह है.