प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से वापसी के बाद दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी. बीजेपी ने 48 विधायकों में से 15 नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं, जिनमें से 9 मंत्री बनेंगे और एक मुख्यमंत्री होगा. 17 या 18 फरवरी को विधायक दल की बैठक होगी और 19-20 फरवरी को शपथ ग्रहण की संभावना है. दिल्ली में उपमुख्यमंत्री का पद नहीं होगा. बीजेपी नेताओं ने कहा कि पार्टी ऐसा चेहरा चुनेगी जो 2025 तक दिल्ली का नेतृत्व कर सके.