बिहार की सियासत में धर्म और जाति का समीकरण सबसे अहम होता है. ऐसे में मुस्लिम वोटबैंक को लेकर जारी सियासत में अब तस्वीरों की एंट्री हो चुकी है. पटना में मदरसा शिक्षा बोर्ड के कार्यक्रम में नीतीश कुमार उसमें मुख्य अतिथि थे. उनके ही मंत्री जमा खान ने अपने मुख्यमंत्री को टोपी पहनाना चाहा. नीतीश ने टोपी तो ले ली लेकिन खुद ना पहनकर जमा खान को पहना दी. जिसके बाद विपक्ष ने नीतीश पर निशाना साधा. देखें शंखनाद.