बिग बॉस 12 शो इस साल दिवाली से शुरू होने जा रहा है. इस बार भी इस शो को सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे. इस बात की भी खूब चर्चा है कि इस शो में इस बार एडल्ट एक्ट्रेस शांति डायनामाइट की एंट्री होने जा रही है. बता दें इस बार बिग बॉस 12 जोड़ी थीम देखने को मिलेगा. वहीं इस बार बिग बॉस सीजन 11 में नजर आ चुके विकास गुप्ता IIFA अवॉर्ड्स को होस्ट करते नजर आएंगे.