ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से धरती पर वापसी शुरू हो गई है. 41 साल बाद किसी भारतीय ने अंतरिक्ष में इतना लंबा समय बिताया है. शुभांशु अंतरिक्ष में सबसे लंबे समय तक रहने वाले पहले भारतीय हैं. वापसी से पहले उन्होंने कहा, "भारत अभी सारे जहाँ से अच्छा दिखता है." उनका यह अनुभव भारत के गगनयान मिशन के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा. ड्रैगन यान इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अलग होकर लगभग 23 घंटे का सफर तय करेगा.