दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है, गीता कॉलोनी, मजनू का टीला, कश्मीरी गेट, मयूर विहार सहित कई इलाके प्रभावित हैं और 14,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भी भारी बारिश और बांधों से छोड़े गए पानी के कारण बाढ़ की स्थिति गंभीर है.