बिहार के मुज़फ्फरपुर लोकसभा सीट पर चुनावी हलचल बढ़ चुकी है. इस संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस ने अजय निषाद को टिकट दिया है तो BJP से राज भूषण चौधरी मैदान में हैं. मुज़फ्फरपुर में किसकी बह रही सियासी बयार, ये जानने के लिए ग्राउंड पर पहुंचा आजतक का 'हेलिकॉप्टर शॉट'. देखें वीडियो.