पंजाब में भगवंत मान सरकार नया कानून लेकर आ रही है जो धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी करने वालों के खिलाफ है. इस कानून का नाम 'पंजाब प्रिवेंशन ऑफ ऑफेंसेस अगेंस्ट होली स्क्रिप्चर (एस) एक्ट, 2025' है. इस कानून के तहत पवित्र ग्रंथों का अपमान करने वालों को सख्त सजा मिलेगी. देखें पंजाब आजतक.