पंजाब में वायु प्रदूषण के कारण हवा जहरीली हो गई है. खेतों में पराली जलाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिसके बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने संगरूर और फिरोजपुर जिले के डीसी और एसएसपी को नोटिस जारी किया है. वहीं, पूरे प्रदेश में पराली जलाने को रोकने के लिए पुलिस मुस्तैद हो गई है.