आज से संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हो रही है. यह सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा. सत्र के दौरान पहलगाम अटैक, ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर घमासान के आसार हैं. विपक्ष ने प्रधानमंत्री के बयान की मांग की है. इधर देश भर में पवित्र सावन के दूसरे सोमवार पर शिव मंदिरों में उत्सव का माहौल है. हरिद्वार में कांवड़ मेला अपने अंतिम चरण में है, जहां हर की पौड़ी पर डाक कांवड़ियों का सैलाब उमड़ा है.