गौरीकुंड के पास पहाड़ी से गिरे मलबे में दो दुकाने ढह गई हैं. दुकानों के अंदर सो रहे कई लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है. मौके पर रेस्क्यू अभियान जारी है हालांकि घटनास्थल से 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं. इस पूरी घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. देखें नॉनस्टॉप 100
2 shops destroyed in Landslide in Gaurikund area of Uttarakhand after heavy rainfall. 13 people are still missing. Rescue operations are underway.