scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: गुजरात में अरविंद केजरीवाल ने फूंका चुनावी बिगुल, भरूच में की रैली

नॉनस्टॉप: गुजरात में अरविंद केजरीवाल ने फूंका चुनावी बिगुल, भरूच में की रैली

गुजरात में अरविंद केजरीवाल ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. भरूच में भी अरविंद केजरीवाल ने रैली की. उन्होंने अपनी इस रैली में कहा कि आप हमें 1 मौका दो और हम आपकी गरीबी दूर करेंगे। दिल्ली के सीएम ने आगे कहा कि हम अमीरों की नहीं गरीबों की पार्टी हैं, मुझे चोरी, भ्रष्टाचार नहीं काम करना आता. इस बीच उन्होंने रोजगार का मुद्दा भी उठाया और कहा कि दिल्ली में 12 लाख युवाओं को रोजगार दिया है. इस वीडियो में देखें कि अपनी रैली में और क्या बोले अरविंद केजरीवाल?

Aam Aadmi Party national convenor Arvind Kejriwal asked the people of the state to give his party a chance in the upcoming assembly election in Gujarat. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement