देश में राजनीतिक सरगर्मियों से लेकर मौसम की मार तक की विभिन्न घटनाएं सामने आई हैं. उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं, एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन दिल्ली पहुंच चुके हैं, जहां वे प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे और एनडीए सांसदों की एक बैठक भी होनी है. वहीं, लोकसभा में भारत की अंतरिक्ष उपलब्धियों पर गौरवपूर्ण चर्चा हुई.