दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' का पहला लुक सामने आ गया है. पंजाबी म्यूजिक की दुनिया में आइकॉन माने जाने वाले चमकीला के किरदार में दिलजीत को देखना बहुत एक्साइटिंग है. चमकीला की कहानी, जितनी शानदार है उतनी ही दर्दनाक भी. आइए बताते हैं महज 27 साल की उम्र में दुनिया छोड़ जाने वाले इस सिंगर की कहानी. देखें मूवी मसाला.