15 अगस्त को लाल किले पर बड़ा आयोजन होने वाला है. सुरक्षा बेहद सख्त होगी, सीसीटीवी कैमरों की कड़ी निगरानी होगी. जवानों का कड़ा पहरा होगा. लेकिन उससे पहले सुरक्षा तैयारियों के दरम्यान एक ऐसी चूक सामने आई है, जिसमें 7 पुलिसवाले नप गए हैं. विभाग ने लापरवाही पर सभी को निलंबित कर दिया है. क्या है पूरा मामला? देखें 'लंच ब्रेक'.