पाकिस्तान में रात भर इमरान खान के घर के बाहर पंजाब पुलिस की गाड़ियां घूमती रही. अंदेशा ये था कि कहीं रात में ही ऑपरेशन जमान पार्क न शुरू हो जाए. पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने इमरान के घर में 30 से 40 आतंकियों के छिपे होने की बात कर हड़कंप मचा दिया. देखें खबरें सुपरफास्ट.