अपने तात्कालिक राजनितिक स्वार्थ में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भारत और कनाडा के रिश्तों की खाईं गहरी करते जा रहे हैं . ट्रूडो पर वोट बैंक की राजनीति इस कदर हावी है कि उन्हें ना तो भारत का सौहार्द दिख रहा और ना ही अपने देश में विपक्ष का सुझाव. उनकी जुबां पर कनाडा और कानून का राज है.