लोकसभा चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को सबसे बड़ा झटका उत्तर प्रदेश में लगा है. UP में बीजेपी के पिछड़ने की वजह को लेकर अब भीतघात की बात भी सामने आ रही है. तो कई पार्टी नेता किसी को गद्दार बता रहे हैं. यूपी BJP में क्या दरार बनी वजह? देखें खबरदार.