सिक्किम बॉर्डर पर चीन अपनी दादागीरी से पीछे नहीं हट रहा है.भारत ने भी साफ संदेश दे दिया है कि वो चीन की दादागीरी के आगे नहीं झुकेगा. भारत का सख्त रुख चीन के जले पर नमक रगड़ने जैसा है क्योंकि भूटान की जिस जमीन पर कब्जा करने के रास्ते वो सिक्किम बॉर्डर पर भारत पर दबाव बनाने के बारे में सोच रहा था. उसका वो पूरा प्लान फेल होता दिख रहा है, ना तो भारत और ना ही भूटान, इस बार चीन की हरकतों को बर्दाश्त कर रहे हैं.