भारत के रक्षामंत्री अरुण जेटली ने 'आज तक' के मंच से चीन को अच्छे से समझाया है कि चीन को शांति से बात करनी है तो करे, लेकिन भारत पर दादागीरी दिखाने की कोशिश कतई ना करे. आज तक के मंच से चीन की ब्लैकमेलिंग को रक्षामंत्री अरुण जेटली ने रेड सिग्नल दिखाया है. सिक्किम के डोकलाम में अवैध कब्जे की कोशिश में अपनी हदें पार करते चीन पर भारत के रक्षामंत्री का ये पहला बयान है.