scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Cases India: क्या टल गया कोरोना का खतरा या पीक अभी भी बाकी? देखें खबरदार

Corona Cases India: क्या टल गया कोरोना का खतरा या पीक अभी भी बाकी? देखें खबरदार

देश में अब इस बात पर चर्चा होने लगी है कि क्या कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ गई? और सवाल ये भी है कि जो एक्सपर्ट कोरोना का पीक जनवरी के अंत में बता रहे थे, क्या उनका आंकलन गलत साबित हो गया है? इसकी एक वजह ये है कि दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में संक्रमण की रफ्तार कम हुई है. पिछले करीब 3 हफ्तों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ी थी. लेकिन ताज़ा आंकड़ों ने एक्सपर्ट्स को हैरान किया है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2 लाख 58 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और 385 लोगों की मौत भी हुई है. कोरोना के नए मामलों का जो पैटर्न अभी तक आ रहा था, उसमें हर दिन केस बढ़ रहे थे. पिछले 4 दिनों से नए संक्रमितों की संख्या ढाई लाख के पार है. लेकिन पिछले तीन दिनों के मुकाबले आज कोरोना के नए केस 5 प्रतिशत कम आए हैं. हालांकि देश में संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट पहले से बढ़कर 19.65 प्रतिशत हो गया है. आज खबरदार में बात कोरोना के मामलों में आई कमी पर. देखें वीडियो.

The daily Covid-19 cases count in Delhi and Mumbai has been showing a decline. With this decline, people have started asking if the peak of the third wave is over? Today in Khabardar, IIT professor Manindra Agrawal will answer all your queries about the corona third wave.

Advertisement
Advertisement