देशभर में छात्रों की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था से जुड़े कई मामले सामने आए हैं. अहमदाबाद के सेवंथ डे अड्वेंटेज हैयर सेकेंडरी स्कूल में दसवीं के छात्र नयन की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिसमें नौवीं कक्षा के छात्र पर आरोप है. इस घटना के बाद अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया और स्कूल को 22 अगस्त तक बंद कर दिया गया. गाजीपुर के सनबीम स्कूल में भी ऐसी ही घटना हुई, जहाँ नौवीं के छात्र ने दसवीं के छात्र आदित्य को चाकू मारकर उसकी जान ले ली.