राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे किए हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने ₹100 का स्मृति सिक्का और विशेष डाक टिकट जारी कर संघ के कार्यों की सराहना की. इसी बीच, संघ की विचारधारा और भूमिका पर देशव्यापी बहस छिड़ गई है. कांग्रेस ने संघ पर अंग्रेजों की मदद करने, देश में बंटवारे की दीवार खड़ी करने और स्वतंत्रता संग्राम में भाग न लेने के गंभीर आरोप लगाए हैं.