दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार ने कार्यभार संभाल लिया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनकी कैबिनेट ने यमुना आरती में शामिल होकर अपने कार्यकाल की शुरुआत की. यमुना सफाई बीजेपी का प्रमुख वादा रहा है. आज शाम पहली कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं, जिसमें महिलाओं को 2500 रुपये देने और आयुष्मान योजना लागू करने जैसे मुद्दे शामिल हैं. विपक्ष ने सरकार से वादे पूरे करने की मांग की है. यमुना सफाई, प्रदूषण नियंत्रण और विकास कार्य नई सरकार के लिए बड़ी चुनौतियां होंगी. विपक्ष ने गंगा सफाई के वादों को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं.