एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. भारतीय खिलाड़ियों द्वारा पाकिस्तानी टीम से हाथ न मिलाने के फैसले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कड़ी आपत्ति जताते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की है. PCB ने सुपर फोर राउंड के मैचों का बहिष्कार करने की भी धमकी दी है.