नेपाल में भ्रष्टाचार, आर्थिक असमानता और 'नेपो किड्स' के खिलाफ शुरू हुआ आंदोलन हिंसक हो गया है, जिसके बाद देश में तनावपूर्ण शांति है. इस हिंसक संग्राम में संसद भवन और सिंह दरबार जैसी महत्वपूर्ण इमारतों में आगजनी की गई, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई. संकट के बीच 17,000 से अधिक कैदी जेलों से फरार हो गए हैं, जिससे कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.