हल्ला बोल में संविधान की प्रस्तावना से 'सेक्युलर' और 'सोशलिस्ट' शब्द हटाने की आरएसएस की मांग पर बहस हुई. एक पक्ष ने कहा कि इस 'सेक्युलर' शब्द की आड़ में इस देश को आंशिक मुस्लिम राष्ट्र बनाया गया है. यह शब्द आपातकाल के दौरान जोड़े गए थे. वही, विपक्ष प्रस्तावना बदलने की मांग का विरोध कर रहा है.