scorecardresearch
 
Advertisement

बेल की शर्तों में बंधे केजरीवाल बन सकेंगे दिल्ली के सीएम? अंजना ओम कश्यप के साथ देखें हल्ला बोल

बेल की शर्तों में बंधे केजरीवाल बन सकेंगे दिल्ली के सीएम? अंजना ओम कश्यप के साथ देखें हल्ला बोल

दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट पर घमासान जारी है. आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और भाजपा के प्रवेश वर्मा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. केजरीवाल ने प्रवेश वर्मा पर पैसे और सामान बांटने का आरोप लगाया है, जबकि वर्मा ने केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने पर सवाल उठाए हैं. AAP ने चुनाव आयोग पर भी BJP का पक्ष लेने का आरोप लगाया है. इस बीच कांग्रेस ने भी अपना उम्मीदवार उतारकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. 8 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर आम आदमी पार्टी सत्ता में वापस आई तो पुरानी शराब नीति को फिर से लागू करेंगे. इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी ने पूछा है कि शराब ठेकेदारों के साथ क्या सांठगांठ है जो जेल जाने के बाद भी वही नीति लागू करना चाहते हैं. आप ने इस पर सफाई दी है कि शराब नीति और उसमें अनियमितता अलग-अलग मुद्दे हैं. यह विवाद दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर गरमा गया है. दिल्ली की शराब नीति को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच तीखी बहस हुई. आप का दावा है कि नई नीति से राजस्व बढ़ा, जबकि बीजेपी ने इसे घोटाला करार दिया. आप ने कहा कि नीति से 10,000 करोड़ का राजस्व मिलने वाला था, लेकिन बीजेपी ने सीबीआई-ईडी जांच करवाकर इसे रुकवा दिया. बीजेपी ने सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि नीति में अनियमितताएं थीं. दोनों दलों ने एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार और झूठ बोलने के आरोप लगाए. आज तक के 'हल्ला बोल' कार्यक्रम में दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच तीखी बहस हुई. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए, लेकिन दिल्ली के प्रमुख मुद्दों जैसे प्रदूषण पर कोई ठोस समाधान नहीं दिया. बीजेपी ने आप पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, जबकि आप ने बीजेपी पर विकास के मुद्दों से भटकने का आरोप लगाया. कार्यक्रम में हिंडनबर्ग रिपोर्ट और अडानी मुद्दे पर भी चर्चा हुई.

Advertisement
Advertisement