15 अगस्त से पहले देशभर में तिरंगा यात्रा की रौनक देखने को मिल रही है. सूरत में भी तिरंगा यात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गई. यहां 26 जनवरी की तरह भव्य समारोह हुआ, जिसमें पुलिस बैंड और पुलिस के मार्चिंग दस्ते ने हिस्सा लिया. साल दर साल ये इवेंट एक भव्य समारोह में तब्दील हो रहा है. देखें गुजरात आजतक.