गणेशोत्सव को लेकर तमाम गणेश पंडाल भक्तों से गुलजार हैं. खासकर वो गणपति पंडाल, जो अपनी अनोखी थीम के कारण चर्चा में हैं. सूरत के गणेश पंडालों की अनोखी थीम लोगों को खूब पसंद आ रही है. बाप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए भारी संख्या में लोग इन पंडालों में पहुंच रहे हैं. देखें गुजरात आजतक.