आज संसद में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई, जिसमें पूर्व राज्यपाल और राज्यसभा सदस्य श्री सतपाल मलिक के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर भी विवाद गहराया हुआ है, जहाँ विपक्षी गठबंधन ने चुनाव आयोग पर एक लाख से अधिक फर्जी वोट का आरोप लगाया है, और इस मुद्दे पर सदन में हंगामा जारी है. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के सीतामढ़ी में अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर बनने वाले भव्य माता जानकी मंदिर की आधारशिला रखेंगे, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. दिल्ली में, अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की पार्किंग विवाद में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दूसरी ओर, उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित धराली में आई आपदा के 64 घंटे बाद भी बचाव अभियान जारी है. इस आपदा में 100 लोग लापता हैं और सड़क मार्ग बाधित होने से बचाव कार्यों में चुनौती आ रही है. सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमें चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से राहत कार्य में जुटी हैं.