गणेशत्सव के शुरू होते ही जगह-जगह सज गया बाप्पा का दरबार. 10 दिनों तक चले वाले उत्सव लाखों भक्त उन पंडालों में बाप्पा के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं तो कई पंडाल ऐसे भी जहां भक्त अपनी श्रद्धानुसार बड़ी मात्रा में गणपति को चढ़ावा भी चढ़ाते हैं. ऐसे में धर्म की आज की अपनी खास पेशकश में हम आपको दर्शन कराएंगे ऐसे ही गणपति पंडालों के. तो चलिए सबसे पहले चलते हैं मुंबई और करते है सबसे मशहूर लाल बाग के राजा के दर्शन...
Lal bagh ganpati story